Post Views:
1,828
भुवनेश्वर, । ओडिशा के खुर्दा में बीजू जनता दल (बीजद) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने बाणपुर ब्लाक कार्यालय में मौजूद लोगों पर शनिवार को अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें बाणपुर के थाना प्रभारी सहित सात पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जगदेव की जमकर धुनाई कर दी है। तोड़फोड़ कर कार आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो जाने से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाणपुर ब्लाक कार्यालय परिसर में शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव चल रहा था। ऐसे में ब्लाक के बाहर पांच सौ से सात सौ लोग एकत्र थे। मौके पर दो प्लाटुन पुलिस बल भी तैनात की गई थी। इसी समय अचानक प्रशांत जगदेव अपनी एसयूवी कार को चलाते हुए वहां पहुंचे और तेज गति से कार को भीड़ पर चढ़ा दिया।