ओडिशा (Odisha) में कोरोना महामारी संक्रमण (Corona Pandemic) की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. राज्य में रोजाना कोविड के सामने आ रहे नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे और भुवनेश्वर नगर निगम ने कमर कस ली है और रेलवे स्टेशन पर निगरानी कड़ी कर दी है.
ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से सरकार ने एक आदेश जारी कर पड़ोसी राज्य के लोगों से ओडिशा में प्रवेश के लिए कोविड-19 से संक्रमित न होने की रिपोर्ट देने को कहा था यानी कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही दूसरे राज्यों से लोगों को ओडिशा में बिना रुकावट के एंट्री मिलेगी. इसके अलावा जिनके पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा.
RT-PCR रिपोर्ट के बिना राज्य में एंट्री नहीं
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर किए गए प्रबंधों को बताते हुए स्टेशन के डायरेक्टर चित्तरंजन नायक ने कहा, ‘हम दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं. जिनके पास आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें हम सेल्फ आइसोलेशन में रहने का निर्देश दे रहे हैं और जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लीं हैं, उनको पंजीकृत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए 6 काउंटर स्थापित किए हैं.
72 घंटे से ज्यादा पुरानी कोरोना रिपोर्ट मान्य नहीं
स्टेशन मास्टर ने आगे कहा, ‘जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लीं हैं. वे फेस मास्क और सामाजिक दूरी जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके यात्रा कर सकते हैं’. मालूम हो कि ओडिशा सरकार ने सख्ती दिखाते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखने के साफ निर्देश दिए हैं और कहा है कि इनके बिना राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सरकार ने यह भी कहा कि आरटी पीसीआर की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
ओडिशा में बीते 24 घंटे में 2 की मौत
ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,784 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर राज्य में अब 3,53,086 हो गई है. जबकि इस दौरान संक्रमण से दो लोगों ने दम तोड़ दिया. दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,930 हो गया है.