- गुजरात दौरे पर आए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को अहमदाबाद में बड़ा एलान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी एआईएमआईएम भी हिस्सा लेगी। ओवैसी ने कहा कि यहां पर हम कई सीटों पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं। कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हमारी गुजरात यूनिट करेगी। विधानसभा चुनाव को हम ताकत से लड़ेंगे।
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
इसके अलावा ओवैसी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी खो दी, हमारे पास उम्मीदवार नहीं था। उन्होंने वायनाड जीता क्योंकि लगभग 35 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं। वे हमें देखते ही ए टीम, बी टीम, वोटकटवा के बारे में सोचते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग अब इसका फैसला करेंगे।
मुस्लिम समाज के कई नेताओं से मुलाकात हुई: ओवैसी
बता दें कि गुजरात पहुंचने के बाद ओवैसी ने मुस्लिम समाज के कई नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात की और चुनावी समीकरण पर चर्चा की। माना जा रहा है कि ओवैसी इस दौरे के जरिए उत्तर प्रदेश में वोट साधने की कोशिश करेंगे।