विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मंत्री ने कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया (CICA) की मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नूर-सुल्तान में सीआईसीए की बैठक के इतर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात करके अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर ध्यान दिया। अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत पर नोट्स का आदान-प्रदान किया। वहीं रूसी विदेश मंत्री लावरोव जो हिंद-प्रशांत अवधारणा के खुले तौर पर आलोचक रहे हैं, ने दिसंबर में अमेरिका पर मास्को की घनिष्ठ साझेदारी और भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त संबंधों को कमजोर करने के प्रयास का आरोप लगाया।
जयशंकर मध्य एशिया के अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को किर्गिस्तान से कजाकिस्तान पहुंचे थे। जहां उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के बाहर निकलने के बाद की स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर ने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन को लेकर भी चर्चा की।