ट्विटर पर एक यूजर को इसके नए मालिक एलन मस्क का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। इस यूजर ने अपना नाम, डीपी और कवर फोटो तक वही लगा रखी थी, जो मस्क की है। इसके बाद वह लगातार हिंदी में ट्वीट करते हुए मस्क पर तंज कस रहे थे और फिरकी ले रहे थे। कभी वह भोजपुरी गाने के लिरिक्स ट्वीट कर रहे थे तो कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नाम पर। कुछ देर तक तो यह सब चलता रहा, लेकिन शाम होते-होते इस ट्विटर यूजर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। जिस ट्विटर यूजर ने मस्क का नाम और डीपी कॉपी की थी, उनका नाम है इयान वूलफोर्ड। इयान वूलफोर्ड अमेरिका के रहने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं। वह अक्सर हिंदी में ट्वीट करते हैं और हिंदी कविताएं पढ़ते हुए वीडियो भी डालते रहते हैं। लेकिन शनिवार को वूलफोर्ड के हैंडल से ऐसा कुछ हुआ जिसने तमाम यूजर्स को गफलत में डाल दिया। उन्होंने पवन सिंह का गाया, ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट किया। इस ट्वीट को देखकर तमाम यूजर्स हैरानी में पड़ गए और लोगों ने मजे लेने भी शुरू कर दिए। खास बात यह है कि ‘कमरिया करे…’ वाले ट्वीट पर इस गाने के सिंगर पवन सिंह ने भी रिप्लाई किया। वहीं एक अन्य ट्वीट भी चर्चा में रहा, जिसमें लिखा गया था कि बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं…है ना। इसी तरह के एक ट्वीट में लिखा गया था कि ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे। इन ट्वीट्स के साथ लगातार जिन हैशटैग्स का यूज किया गया, उससे अंदाजा हो रहा था कि मस्क के विरोध में यह ट्वीट्स किए जा रहे थे। वहीं एक अन्य ट्वीट में वूलफोर्ड ने ट्विटर लेऑफ्स हैशटैग का भी यूज किया था। शुरू में लोगों ने सोचा कि एलन मस्क ही ऐसा कर रहे हैं या फिर उनका हैंडल हैक हो गया है। हालांकि, जब कुछ लोगों ने गौर किया तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया प्रोफेसर द्वारा मस्क के हैंडल को क्लोन किया गया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एलन मस्क और ट्विटर दोनों ही लगातार चर्चा में हैं। बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी, ब्लू टिक हैंडल्स से पैसे की वसूली जैसी बातों को लेकर मस्क लोगों के निशाने पर हैं।
Related Articles
Yash Chopra Foundation करेगी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद,
Post Views: 639 मुंबई: कोरोना के कहर ने सभी तोड़कर रख दिया है। देश में ऐसा परिस्थिती शायद ही पहले कभी आई होगी, जहां स्वास्थय से लेकर पेट भरने तक हर चीज पर मुसीबत मंडरा रहा हो। आम आदमी के जीवन को तो इस विपदा पूरी तरह तबाह कर के रख दिया है। लेकिन इन हालात […]
ईडी की सख्ती के बाद सलमान खान ने द-बैंग ग्रुप से हटाया जैकलीन फर्नांडिज का नाम?
Post Views: 889 नई दिल्ली, । अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां उन्हें रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से देश ना छोडने की नसीहत देकर नहीं जाने दिया गया। अब खबरें आ रही हैं कि कॉनमैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में सख्ती के बाद बॉलीवुड के दंबग अभिनेता सलमान […]
दिलीप कुमार के निधन पर पूरे पाकिस्तान ने मनाया शोक,
Post Views: 974 पेशावर:दिग्गज भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार के पाकिस्तान के पेशावर में किस्सा खवानी बाजार इलाके में स्थित पुश्तैनी घर में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गैबाना (सांकेतिक) नमाज-ए-जनाजा अदा की। इसके अलावा उन्होंने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिये फातिहा भी पढ़ा। कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को […]