Latest News मध्य प्रदेश

कमलनाथ का शिवराज पर वार- मध्यप्रदेश में वापस आ रहा है माफियाराज


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में वापस माफियाराज आ रहा है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि उज्जैन में जहरीली शराब से 14 और मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर जिले में चार लोगों की मौत होने की सूचना है, जो दुखद है।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहा है कि ये शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए लिखा है ‘आखिर ये माफिया कब गड़ेंगे, कब कटेंगे, कब लटकेंगे। आपका बदला हुआ मूड कब इन माफियाओं को दिखेगा।’

कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि उनके राज में 15 माह में ही प्रदेश को माफियामुक्त और भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया था, लेकिन अब मौजूदा सरकार के कार्यकाल में माफिया युक्त प्रदेश बन रहा है। रेत माफिया, भू माफिया, वन माफिया, शराब माफिया सब तरह के माफिया सरकार को बेखौफ चुनौती दे रहे हैं।