News Uncategorized छत्तीसगढ़

कर्नल मैथ्यू का दो दिवसीय बस्तर दौरा*


 

दजगदलपुर /ईसीएचएस सेल ऑफिसर-इन-चार्ज कर्नल मैथ्यू दो दिवसीय बस्तर दौरा पर रहेंगे ।कर्नल मैथ्यू स्टेशन हेडक्वार्टर रायपुर के ईसीएचएस सेल के ऑफिसर-इन-चार्ज के पद पर पदस्थ है।उन्होंने 1 सितम्बर 2022 से ईसीएचएस सेल के ऑफिसर-इन-चार्ज का कार्यभार संभाला।

जगदलपुर पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि 13 से 14 फ़रवरी को ईसीएचएस (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) पॉलीक्लिनिक जगदलपुर के दौरे में रहेंगे।ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जगदलपुर में यह उनका पहले दौरा है , जिसमे वे पॉलीक्लिनिक के कार्यों की समीक्षा करेंगे, उनसे जुड़े अन्य मुद्दों, ईसथाई भवन निर्माणकार्य, हॉस्पिटल एंपैनलमेंट जैसे कार्यों का का भी जायजा लेंगे।