News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरा, महिला और बेटी की मौत


बेंगलुरु, । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां के आउटर रिंग रोड में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया। इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। लोग गिरे हुए खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यातायात सुगम हो सके।

 

मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, महिला और उसकी बेटी दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान आउटर रिंग रोड पर पिलर उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मियों को रवाना कर दिया गया। बीएमआरसी यानी बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।