Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में मदरसों की जांच करेंगे अधिकारी, शिक्षा मंत्री बोले- माता-पिता से मिली कई शिकायतें


बेंगलुरु, । कर्नाटक सरकार राज्य में मदरसों की निगरानी के लिए एक बोर्ड गठित करने पर विचार कर रही है। इसी बीच, शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि राज्य के मदरसों में उचित शिक्षा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं।

शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत शिक्षा के हर हिस्से की समीक्षा करना मेरा कर्तव्य है। हमें माता-पिता से कई शिकायतें हैं कि मदरसे में उचित शिक्षा नहीं दी जाती है, इसलिए हमारे अधिकारी वहां जाएंगे और जांच करेंगे कि सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मदरसों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा की प्रगति पर बनेगी रिपोर्ट- शिक्षा मंत्री

गौरतलब है कि कर्नाटक में मदरसों में दी जा रही शिक्षा को लेकर औपचारिक शिक्षा की प्रगति की समीक्षा की गई है। बीसी नागेश ने कहा कि मदरसों में दी जा रही शिक्षा की प्रगति पर एक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी।