- पश्चिम बंगाल 10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब 12वीं की नतीजों की भी घोषणा कल करेगा। बता दें बोर्ड द्वारा दोपहर 3 बजे रिजल्ट (West Bengal HS Class 12 Result 2021) घोषित किया जाएगा। WB HS रिजल्ट घोषित होने के बाद, इसे 4 बजे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
छात्र अपना रिजल्ट शाम 4 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र indiaresults.com जैसी प्राइवेट साइट्स से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी। छात्र नीेचे दिए गए आसान तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
West Bengal HS Result 2021 SMS के जरिए यूं कर पाएंगे चेक
छात्र एक SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। WBBSE कक्षा 10 रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ अपने मोबाइल पर WB12 टाइप करना होगा और मैसेज 56070, 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
West Bengal 12th Result 2021 इन स्टेप्स से करें चेक
– स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।