Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा, दोस्ती रखनी है तो’, गांदरबल हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने PAK को सुनाई खरी-खरी –


श्रीनगर,। गांदरबल के गगनगीर में आतंकी हमले से सियासी माहौल काफी गर्म है। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मजदूरों के कैंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने और सफल होने देना होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गांदरबल में मजदूरों के कैंप पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने और सफल होने देना होगा।

‘भारत के साथ दोस्ती रखनी है तो…’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें इसे खत्म करना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। हमें सम्मान के साथ जीना चाहिए और सफल होना चाहिए।