News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब के सांसदों के साथ हार की समीक्षा के लिए की बैठक,


नई दिल्ली: पंजाब की बड़ी चुनावी शिकस्त को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान अब पार्टी हाईकमान के सामने भी खुलकर सामने आने लगा है। सूबे के पार्टी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष जहां हार के लिए पंजाब में चुनाव से ठीक पहले हुए फेरबदल को एक कारण बताया वहीं टिकट बंटवारे में हुई गड़बड़ी को भी शिकस्त की बड़ी वजह करार दिया। इतना ही नहीं पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी पर टिकट बंटवारे में पैसे का खेल करने का आरोप लगाया तो स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन पर भी कुछ सांसदों ने सवाल उठाए।

पंजाब में हार को लेकर कांग्रेस में मंथन

संसद भवन परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में पंजाब के पार्टी सांसदों के साथ बुधवार को बैठक की और इसी बैठक में हार को लेकर सांसदों ने अपनी हताशा का इजहार करते हुए कांग्रेस की चुनावी रणनीति और प्रबंधन की खामियों का भी बेबाकी से उल्लेख किया। पांच राज्यों में हार के बाद संगठन की खामियों को दूर कर बदलाव लाने की शुरू की गई अपनी कोशिश के तहत सोनिया गांधी ने पंजाब के कांग्रेस सांसदों के साथ करीब पौन घंटे तक चर्चा की। सूत्रों के अनुसार सांसदों ने इस दौरान सबसे आक्रामक हमला सूबे के पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी पर बोला और कहा कि टिकट बंटवारे में पैसे का खेल हुआ।