- कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के. मुरलीधरन (K. Muraleedharan) को अपनी केरल इकाई की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुरलीधरन को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे के. करुणाकरन ( K. Karunakaran)के बेटे मुरलीधरन पहले प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में के. सुधीरन केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हैं. के मुरलीधरन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं जो प्रख्यात कांग्रेस नेता के. करुणाकरण के पुत्र हैं. वह कोझीकोड निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार यानी साल 1989, 1991 और साल 1999 में लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. बाद में उन्होंने साल 2005 में पार्टी छोड़ दी थी.