Latest News महाराष्ट्र राष्ट्रीय

‘कांग्रेस ने अपनी कई मजबूत सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ीं,’ बोले अविनाश पाण्डेय?


Hero Image

मुंबई, : करीब छह माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को अपेक्षा से अधिक सफलता मिली। इस सफलता में बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की रही थी।

अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महासचिव अविनाश पांडे कांग्रेस के वार रूम का हिस्सा हैं। इस बीच आज दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी से अविनाश पांडे की खास बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा चाहे अल्पसंख्यक हों चाहे दलित समाज के लोग होंअधिकांश ओबीसी समाज के लोग हों सबमें राहुल गांधी के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है।

महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र पांडे की राजनीतिक कर्मभूमि रहा है। यहीं वह अपने जीवन के पहले चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के उम्मीदवार के रूप में तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदेश अध्यक्ष रहे नितिन गडकरी को हराकर नागपुर की छात्र राजनीति में अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे थे।अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के वार रूम का हिस्सा हैं। प्रस्तुत है दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी से अविनाश पांडे की बातचीत के कुछ अंश।

‘राहुल गांधी के प्रति बढ़ा सबका भरोसा’

ओमप्रकाश तिवारी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अविनाश पांडे से सवाल किए हैं, उन्होंने कहा, आज चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। आप क्या अनुमान लगा पा रहे हैं ? देखिए, बदलाव तो सुनिश्चित है। इसके साथ ही मैं यह भी जोर देकर कहना चाहता हूं कि आज चाहे अल्पसंख्यक हों, चाहे दलित समाज के लोग हों, चाहे अधिकांश ओबीसी समाज के लोग हों, सबमें राहुल गांधी के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है।