Latest News TOP STORIES पटना बिहार

कांग्रेस-राजदको विकाससे नहीं, बुर्केसे प्रेम-योगी


बिहारमें एनडीएके पक्षमें की पहली चुनावी सभा
पटना (आससे.)। भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना के दानापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए जहां लगातार विकास कर रहा है वहीं विपक्ष बुर्के की आड़ में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार को दो तिहाई बहुमत से जीत दिलायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का केवल एक संबंध नहीं है, एक साझी विरासत है। एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है। यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता है. आपने देखा होगा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने बिहार की आध्यात्मिक ज्ञानभूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर, हमारे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां विकास के नाम पर किस प्रकार की अराजकता फैलाई गई थी यह किसी से छिपा नहीं है. पिछले 20 वर्ष में बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम एनडीए की सरकार जिस प्रभावी ढंग से किया है. आज बिहार में डबल इंजन की सरकार उसे और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए फिर से आह्वान करने आई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के इंडी गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम गुर्गेÓ की बहस. यहां पर राजद और कांग्रेस ने गुर्गे को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है. राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं.हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है. एनडीए की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए. क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए?योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया तो जहान्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं. राजद के सहयोगी वहां पर इस अराजकता को फैलाते थे. आज उनकी क्या दुर्गति हो रही है. हम लोगों ने तो उनकी संपत्ति को भी जब्त करके गरीबों के लिए आवास बनाने शुरू कर दिए है.आखिर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाईयों का आह्वान करने के लिए मैं यहां आया हूं.दानापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ सहरसा पहुंचे. यहां पर भी वह काफी आक्रामक रहे. आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. कहा कि गरीब-कल्याण, न कांग्रेस के एजेंडे में था, न आरजेडी के एजेंडे में. इनके एजेंडे में तो परिवार कल्याण था.जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था, तब यही बिहार उठ खड़ा हुआ था. उसी कांग्रेस की झोली में आज आरजेडी ने अपने को गिरवी रख दिया है. जयप्रकाश के सपनों पर पानी फेरने का काम ये लोग कर रहे हैं.
———————