श्रीनगर। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर बयानबाजी की है, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। आसिफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। भाजपा ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर हमला बोला है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाकिस्तान के जियो न्यूज पर हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहुंचे थे। जहां यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली पर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एकमत हैं। उन्होंने कहा कि बिल्कुल, यहां तक कि हमारी मांग भी यही है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के मुद्दे पर पाकिस्तान उनके साथ है।