- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे से करीब 17 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है, जो कि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट करके दी गई है। पीएमओ ने ट्वीट में कहा कि कानपुर का सड़क हादसा दर्दनाक है, कई लोगों ने इस हादसे में अपनी जांन गंवा दी। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं और कामना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो।
इन नेताओं ने जाहिर किया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है। अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, कानपुर सड़क हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। ईश्वर लोगों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं कामना करता हूं को जो लोग हादसे में घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। दुख के इस समय में मृतको के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो।