कानपुर। प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पलटाने के षड्यंत्र की जांच पड़ताल तेज हो गई है। पुलिस की आठ टीमें अब घटनास्थल से करीब एक किमी के दायरे में आ रहे पांच गांव में घर घर जाकर तलाशी लेगी, जिससे अगर कोई अपत्तिजनक वस्तु हो तो उसका पता चल सके।
कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के षड्यंत्र से पर्दाफाश करने के लिए शिवराजपुर, चौबेपुर और बिल्हौर थाने के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई, जो जनपद के बाहर जाकर छापेमारी और सबूत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम भी लगाई गई हैं।