जम्मू, : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला अंतर्गत पड़ने वाले हसनपोरा इलाके में रविवार दोपहर बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दो से तीन आतंकी सुरक्षा बलों से घिर चुके हैं। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग चल रही है। हालांकि सुरक्षा बलों ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन आतंकी नहीं माने और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी इस मुठभेड़ के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पड़ने वाले हसनपोरा इलाके में कुछ आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी मिली। आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बताए गए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकी जब चारो ओर से सुरक्षा बलों से घिर गए तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षा बलों ने उसे हथियार डाल देने को कहा, लेकिन जब आतंकी नहीं माने तो आसपास के लोगों को सुरक्षित कर जवानों ने प्रहार शुरू कर दिया।