Post Views:
494
चंडीगढ़: श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने के फैसले को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की जीत बताया है। ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि 3 काले कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला पंजाब के किसानों की तरफ से शुरू किए गए शांतमयी संघर्श की जीत है। अन्नदाता को मेरा सलाम।
आपको बता दें कि आज गुरपर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान किया और इस संबंधी एक बिल संसद के आगामी सैशन में लाया जाएगा। किसान तीनों ही कृषि कानूनों खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कम से कम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) के साथ जुड़े मुद्दों पर एक समिति के गठन का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके पर देश का संबोधन करते हुए इस संबंधी ऐलान किया।