News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्र की ढुलमुल नीति के चलते टीकाकरण लटका, मुफ्त में लगायी जाए वैक्सीन: कांग्रेस


  • देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण लटक गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण अधर में लटक गया है.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर ‘स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन’ हैशटैग से अभियान चलाया है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया, ”कोरोना वायरस महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ टीका है. देश के जन-जन का मुफ़्त टीकाकरण करने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- कें सरकार को जगाइये.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ”आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को टीका लग पा रहा है. केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है.”

उन्होंने दावा किया, ”भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या? टीकाकरण केन्द्रों पर ताले, एक देश में टीके के 3 दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्याग कर भार राज्यों पर डालना . दिशाहीन टीका नीति.”