- नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मांग की है कि परीक्षा लेने से पहले 12वीं के सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाए। दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार के साथ मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज माँग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार की प्राथमिकता वैक्सीनेशन होनी चाहिए। केंद्र सरकार या तो Pfizer से बात कर देश भर में 12वीं क्लास के सभी 1.4 करोड़ बच्चों और स्कूलों में, लगभग इतने ही शिक्षकों के लिए वैक्सीन लेकर आएं। यदि युवा वर्ग वाली वैक्सीन 17.5 साल के बच्चों को हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद दी जा सकती है तो देश में उपलब्ध Covishield और Covaxin सबसे पहले 12वीं के सभी बच्चों एवं सभी शिक्षकों को लगाई जाए।’