Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल: अगले पांच सालों में 20 लाख नौकरियों का होगा सृजन, विजयन सरकार का है मिशन


  • त्रिवेंद्रम, प्रेट्र। केरल सरकार ने नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के जरिए अगले पांच सालों में 20 लाख बेहतर नौकरी के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। केरल (Kerala) सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य को नॉलेज सोसायटी बनाने के क्रम में एक रणनीति पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी केएम अब्राहम (Dr K M Abraham) ने बताया कि सत्ता में नई सरकार आने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के आधार पर ही रणनीति तैयार की गई है।

केरल सरकार के नॉलेज इकोनॉमी मिशन के जरिए हायर एजुकेशन संस्थानों में विद्यार्थियों को कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इन्हें बदलते वक्त के साथ अनुकूल बनाया जाएगा। इस स्कीम में विदेश में नौकरी चले जाने के बाद वापस आने वालों को भी सुविधा दी जाएगी साथ ही जिन्होंने यहां शिक्षा ली लेकिन बेरोजगार हैं उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम में वैसे भी लोग शामिल हैं जिन्होंने स्कूल की पढ़ाई को छोड़ दिया था। अब्राहम के अनुसार, पांच सालों में इस प्रोजेक्ट के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।