News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल में बढ़ रहा कोरोना कहर, लोगों से कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की


नई दिल्ली। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढऩे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। केरल में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 22,000 से अधिक मामले सामने आए। केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढऩा चिंताजनक है। मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखिए।