Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल में बाढ़ के कारण हुई मौतों पर उपराष्ट्रपति ने जताया शोक


  • नई दिल्ली, । केरल में बाढ़ के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार प्रभावितों को सहायता पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘केरल में बाढ़ के कारण हुई मौतों से गहरा दुख हुआ है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। मुझे यकीन है, प्रभावित लोगों के लिए राज्य और केंद्र सरकारें राहत और सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।’