Latest News

कोयले की आपूर्ति पर भूपेश बघेल ने केंद्र को घेरा, कहा-अपनी जिम्मेदारी पूरी करे भारत सरकार


रायपुर, एएनआइ। देश के आधे से ज्यादा राज्यों में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट गहराता जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि देश भर के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के लिए अकेला केंद्र जिम्मेदार है क्योंकि उसने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया।

कोयले की आपूर्ति में कमी के चलते बिजली कटौती को लेकर कल राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि 20 अप्रैल को ही उन्होंने मोदी सरकार से कहा था कि बुलडोजर की जगह सरकार को देश के पावर संकट पर ध्यान देना चाहिए। राहुल ने इसी के साथ इस संकट से छोटे उद्योगों के खत्म होने की भी बात कही जिससे बेरोजगारी बढ़ने की संभावना भी बढ़ सकती है।