पटना

कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित करे सरकार : पप्पू


पटना (आससे)। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से कोरोना को प्राकृतिक महामारी घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के खर्च को वहन करें। साथ ही निजी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज हेतु रेट तय करे। बढ़ते मरीजों को देखते हुए उन्होंने सरकार से सरकारी संस्थानों को हॉस्पिटल में बदलने का आग्रह किया।

पप्पू यादव ने कहा कि पटना प्रशासन ने निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन देने से मना कर दिया है। एनएमसीएच में ऑक्सीजन नहीं के बराबर है। पटना को रोज चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन लिक्विड उपलब्ध नहीं होने के कारण आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलिंडर का उत्पादन नहीं हो रहा है।

मेदांता को कोविड अस्पताल बनाने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि मेदांता अस्पताल को तत्काल कोविड अस्पताल घोषित किया जाए और वहां सारी व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही, बिहार के सभी जिलों में दवाओं और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द्र सिंह व राजेश रंजन पप्पू और आनन्द कुमार सिंह मौजूद थे।