- यूपी में कोरोना संक्रमण को लेकर दायर पीआईएल पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार हलफनामा पेश करेगी.
प्रयागराज. यूपी में कोरोना संक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्र सरकार अदालत में हलफनामा दाखिल करेगी. सरकार यूपी के पांच जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर उठाए कदमों की जानकारी देगी. सरकार बताएगी कि बिजनौर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती व जौनपुर जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं. इसके अलावा अदालत के सामने प्रदेश में प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच शुल्क तय करने की भी जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि मामले की सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिविजन बेंच में होगी. यूपी सरकार आज ग्रामीण इलाकों में उठाए जा रहे विशेष कदमों को लेकर जानकारी भी देगी. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर हाईकोर्ट आदेश दे सकती है. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे होगी.