इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के तीसरे मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. हैदराबाद की टीम की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर के हाथों में हैं. उनकी टीम में जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और राशिद खान जैसे मैच विनर शामिल हैं.
वहीं, KKR की कमान इंग्लैंड के प्लेयर इयोन मोर्गन के हाथों में हैं. केकेआर की टीम दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. जबकि हैदराबाद की टीम एक बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. केकेआर के पास स्पिन-गेंदबाजी विभाग में से चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. उन्होंने हरभजन सिंह को भी शामिल किया है, जबकि सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी उनके पास मौजूद हैं. चलिए जानते हैं मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.
SRH बनाम KKR IPL 2021 का मैच कहां खेला जाएगा?
SRH बनाम KKR IPL 2021 का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
SRH बनाम KKR IPL 2021 मैच कब होगा?
SRH बनाम KKR IPL 2021 का मैच रविवार, 11 अप्रैल, 2021 को होगा.
SRH बनाम KKR IPL 2021 मैच किस समय शुरू होगा?
SRH बनाम KKR IPL 2021 का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस सात बजे होगा.