News TOP STORIES बंगाल

कोलकाता में बोले अमित शाह, सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुलाने के लिए रची गईं साजिश


नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। शुक्रवार को अमित शाह कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित शौर्यांजलि कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व की सरकारों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भुलाने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा, ‘देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुलाने के लिए काफी साजिशें रची गईं। हालांकि इन सब कोशिशों के बावजूद सुभाष चंद्र बोस का जीवन और संघर्ष देश की पीढ़ियों को प्रेरणा दे रहा है। देश को नेताजी से बहुत लगाव है और उनकी बहादुरी के लिए युगों-युगों तक उन्हें याद करता रहेगा।’

आपको बता दें कि अमित शाह के कोलकाता दौरे का आज आखिरी दिन है। इस दौरान अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी से झंडी दिखाकर एक साइकिल रैली को भी रवाना किया। शौर्यांजलि कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है, जो यह तय करेगी कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कैसे सही श्रद्धांजलि दी जाए। सरकार का मकसद है कि आने वाली पीढ़ियां समय-समय पर नेताजी के बलिदान को याद करें। मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आपको नेताजी के जीवन के बारे में पढ़ना चाहिए। उनकी जीवन यात्रा आपको बहुत कुछ सिखाएगी।’