Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोल इंडिया के 400 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, केंद्र से 10 लाख वैक्सीन डोज के लिए मांगी मदद


  • कोरोना की दूसरी भयानक लहर में कोयला खदानों में काम चलता रहा. लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी के कर्मचारी कोयला खदानों में काम करते रहे ताकि पॉवर प्लांट चलते रहें.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल कोल इंडिया लिमिटेड के करीब 400 कर्मचारियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. अब कंपनी ने केंद्र सरकार से अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीन देने की मांग की है. कर्मचारियों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन के लिए कंपनी ने 10 लाख डोज की मांग की है.

कंपनी के मुताबिक, कुल 2.59 लाख कर्मचारियों वाली कोल इंडिया में अभी तक 64 हजार कर्मचारियों ने टीका लिया है. उनके 35 हजार परिजनों को भी टीका लग चुका है. अब कपंनी अपने इस टीकाकरण अभियान के तहत कर्मियों को तेजी से टीका लगाना चाहती है.

कोल इंडिया के 6000 कर्मचारी संक्रमित
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी के कर्मचारी कोयला खदानों में काम करते रहे ताकि पॉवर प्लांट चलते रहें. कोरोना की दूसरी भयानक लहर में कोयला खदानों में काम चलता रहा. इस दौरान कोल इंडिया के लगभग 6,000 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से एक हजार कर्मचारी का अभी भी इलाज चल रहा है.