Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच बोले AIIMS चीफ- लोगों में इम्‍युनिटी बेहतर


  • नई दिल्ली : देश में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर की संभावना पर बढ़ती चिंताओं के बीच, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने शुक्रवार को कहा कि देश की आबादी में काफी अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता है। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच डॉ. गुलेरिया ने कहा, हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि वायरस कैसे व्यवहार करेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि आने वाले महीनों में वायरस में इतने नाटकीय रूप से म्‍यूटेशन नहीं होगा।’

सीरो सर्वे का हवाला देते हुए एम्‍स के निदेशक ने कहा कि आबादी में प्रतिरक्षा की एक अच्छी मात्रा है। कोविड के खतरों के बीच उन्‍होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की। उन्‍होंने कहा, ‘अगले कुछ महीनों तक, जब तक कि हमारी आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण नहीं हो जाता, हमें भीड़, गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए और कोविड उपयुक्त व्यवहार बनाए रखना चाहिए।’