- हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में मरीजों की देखभाल के लिए अब MBBS व PG के 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी पर रखा जाएगा. ये बात सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही है.
देश के तमाम राज्यों की तरह हरियाणा राज्य में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि वे मेडिकल कॉलेजों के 1,200 एमबीबीएस और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस रोगियों की देखभाल के लिए ड्यूटी पर रखेंगे.
MBBS और पीजी स्टूडेंट कोविड मरीजों के लिए ड्यूटी पर रखे जाएंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड तैयार किए जा रहे हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने एक ऑक्सीजन टैंकर को पंजाब जाने से रोके जाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं उन्होंने पानीपत अस्पताल में भर्ती कई रोगियों के रिश्तेदारों द्वारा मेडिकल आक्सीजन की कमी के दावे पर जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, विज ने कहा, ‘हम COVID मरीजों के लिए लगभग 1200-1300 MBBS और PG छात्रों को ड्यूटी पर रख रहे हैं.’
वहीं जब विज से गुड़गांव और फरीदाबाद में अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों जिले दिल्ली से सटे हुए हैं, वहां मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है.