- नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकार के बीच तनातनी के बीच एक ऐसी घटना हुई थी जिसने सरकार में बैठे लोगों को भी हैरान कर दिया। पिछले महीने के आखिर में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की एक पोस्ट को ही हटा दिया। इस पोस्ट में कोविड वैक्सीन से मौत को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे एक दावे को गलत बताया था।
क्या था पोस्ट में?
25 मई को ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ हैंडल से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें सोशल मीडिया पर फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता लूक मोंटागनियर के हवाले से चल रहे दावे को गलत बताया गया था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने वाले लोगों की दो साल में मौत हो जाएगी।
कथित दावे की एक तस्वीर लगाते हुए पोस्ट में कहा गया था “फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता को कथित रूप से कोट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। इसमें किया गया दावा झूठा है। कोविड19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस संदेश को आगे ना बढ़ाएं।