नई दिल्ली, : पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी नाबाद 82 रन की पारी के दम पर विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। इन सबके अलावा एक अन्य रिकार्ड जो उन्होंने बनाया वो है टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड। टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं।
रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ा कोहली निकले उनसे आगे
विराट कोहली अब भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर खिसक गए। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक यानी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले तक 22 मैचों की 20 पारियों में 84.27 की औसत से कुल 927 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए जिन्होंने 34 मैचों में 37 की औसत से 851 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों ने अब तक एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है जबकि विराट ने 11 अर्धशतक तो वहीं रोहित शर्मा ने 8 अर्धशतक लगाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह हैं जिन्होंने 31 मैचों में 593 रन बनाए थे तो वहीं चौथे नंबर पर एम एस धौनी हैं जिन्होंने 33 मैचों में 529 रन बनाए थे। वहीं पांचवें स्थान पर 21 मैचों में 524 रन बनाकर गौतम गंभीर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। वैसे इस वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ देखने को मिल सकती है। वहीं कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे पहले 1000 रन बनाने का अच्छा मौका है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
विराट कोहली – 22 मैच – 927 रन
रोहित शर्मा – 34 मैच – 851 रन
युवराज सिंह – 31मैच – 593 रन
एम एस धौनी – 33 मैच – 529 रन
गौतम गंभीर – 21 मैच – 524 रन