सुल्तानपुर। वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेनका गांधी का कहना है कि ये पार्टी का फैसला है। वरुण बहुत अच्छे सांसद थे। आगे भी जिंदगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे। वहीं, वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं… हम इस तरह के लोग नहीं हैं।”
इससे पहले दैनिक जागरण से इंटरव्यू में मेनका से पूछा गया था कि वरुण गांधी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा और मां होने के नाते आप क्या सोच रही हैं? इस पर उन्होंने दो टूक कहा था कि मुझे गर्व है बेटे पर जो तीन दफा सांसद रहा। वह भी लाखों वोटों से जीतकर। चुनाव क्षेत्र में उसे बहुत प्यार मिला। मुझे नहीं मालूम कि अपनी जिंदगी के लिए वह क्या करेगा। लेकिन जो भी करेगा, देशहित के लिए करेगा।
‘वरुण को पीलीभीत से टिकट न देने का फैसला पार्टी का है’
क्या कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर किसी तरह की बातचीत की गई या सिर्फ चर्चाएं हैं? इस सवाल के जवाब में मेनका गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, फिर बोलीं, मैं भाजपा में हूं, तो इसी की बात। मेरे टिकट को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं थी। वरुण को पीलीभीत से टिकट न देने का फैसला पार्टी का है।