सिंगापुर, । भले ही इस कोरोना काल में दुनिया भर की हवाई उड़ानों पर काफी असर पड़ा है। लेकिन सिंगापुर एयरलाइन्स ने कोविड काल के दौरान दिसंबर माह में लगभग 6 लाख यात्रियों को हवाई सफर कराया है। अपने नवीनतम आपरेटिंग डेटा की रिपोर्ट में, गुड़गांव स्थित विस्तारा एयरलाइंस के सह-मालिक सिंगापुर एयरलाइंस ने इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह में 6 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया है। इससे पहले बीते साल दिसंबर 2020 में 64,600 लोगों ने हवाई सफर किया था। इससे इस बात का संकेत मिला है कि कोविड-19 महामारी के बाद से हवाई उद्योग एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगा है।
सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने अपने दिसंबर 2021 के आंकड़ों के जारी होने के साथ अपने बयान में इस कोटा में कमी को स्वीकार किया। SIA ने कहा कि वह मौजूदा बाजार स्थितियों और नियमों के अनुसार अपने नेटवर्क का प्रबंधन करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 के जनवरी और फरवरी के लिए यात्री क्षमता क्रमशः 47 फीसदी और पूर्व-कोविड स्तर के 45 प्रतिशत होने की उम्मीद करता है। दिसंबर 2021 के अंत में, SIA के यात्री नेटवर्क ने सिंगापुर सहित 85 गंतव्यों को कवर किया है, जो पिछले महीने के अंत की तुलना में 13 फीसदी अधिक है।