दरअसल, अमेठी में चुनाव जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार किशोर लाल शर्मा ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में गांधी परिवार से मुलाकात की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोरी लाल शर्मा और उनकी पत्नी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) काफी खुश हैं।
सोनिया गांधी का बयान हो रहा वायरल
मुलाकात के दौरान किशोरी लाल शर्मा की पत्नी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने शेर बच्चा पैदा किया है। इसपर सोनिया गांधी ने कहा, इसका मतलब मैं शेरनी हूं। इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।
श्रीमती शर्मा: आपने शेर बच्चा पैदा किया है
सोनिया जी : क्योंकि मैं शेरनी हूँ
किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को दी मात
किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 67 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने मुझसे कहा है कि ऐसे ही विनम्र रहें और काम करें। मैं संसदीय क्षेत्र में काम करने से पहले हर फैसले में अमेठी की जनता की राय जरूर लूंगा।