Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

क्रूज पर रेड के दौरान NCB को फिर मिली ड्रग्स की बड़ी खेप,


  • स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में सोमवार की सुबह उस पोत के मुंबई वापस पहुंचने पर उसकी तलाशी ली। सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी में एनसीबी टीम को ड्रग्स भी मिला, जिसके बाद क्रूज से 6 लोगों को पकड़ा भी किया गया है।

तलाशी जारी है, एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी मौजूद

एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ के पोत पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी को सोमवार को जानकारी मिली कि पोत दो दिन बाद शहर लौट आया है। इसके बाद उसके अधिकारी टर्मिनल पहुंचे और उसकी तलाशी शुरू की, जो अब भी जारी है। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी वहां मौजूद हैं।

‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

कॉर्डेलिया क्रूज़ ने अपने पोत को एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को दिया था

क्रूज़ कम्पनी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। ‘वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष जुर्गन बेलोम ने एक बयान में कहा था, ”कॉर्डेलिया क्रूज़ का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घटना से कोई संबंध नहीं है। कॉर्डेलिया क्रूज़ ने अपने पोत को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को किराए पर दिया था।”