अपराधियों ने गार्ड, बैंक कर्मी और ग्राहकों को कब्जे में लेकर दिया घटना को अंजाम
खगडिय़ा (आससे)। खगड़िया नगर थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त एम जी मार्ग अवस्थित बंधन बैंक में गुरुवार को दोपहर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर ग्राहकों, कैश काउंटर कर्मी, और सुरक्षा गार्ड को आग्नेयास्त्र की नोक पर अपने कब्जे में लेने के बाद लाखों की लूटपाट की। अपराधियों ने पहले बैंक के गार्ड को अपने कब्जे में लिया और विरोध करने पर उसके सिर पर वार कर जख्मी कर बंदूक छीन कर फेंक दिया। इसके बाद बैंक के अंदर घुस कर कैश काउंटर कर्मी और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया।
अपराधियों ने कइयों का साथ मारपीट भी की और पिस्तौल भी तान दी। कई ग्राहकों से अपराधियों ने मोबाईल, एटीएम भी ले लिये। बैंक कर्मियों के मुताबिक अपराधियों ने 35 लाख से अधिक कैश लूट कर आराम से लेकर निकल भागने में सफल रहे। पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों में दहशत बना रहा। दिनदहाड़े हुई बैंक लूट की इस घटना के बाद नीचे लोगों को लूट की जानकारी मिली तब तक अपराधी बैंक से काफी दूर निकल चुके थे।