News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर मोर्चा खोलने वाले कुमार विश्‍वास को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी


नई दिल्‍ली, । केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) को सीआरपीएफ कवर वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। हाल ही में कुमार विश्‍वास ने खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार विश्‍वास के सनसनीखेज आरोपों के बाद सियासी हल्‍के में हड़कंप मच गया था। इससे पहले आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया था कि कुमार विश्‍वास को किसी केंद्रीय सुरक्षा बल के कवर वाली सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है।

माना जा रहा है कि कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने यूपी और पंजाब में कई नेताओं को वीआईपी सुरक्षा कवच प्रदान किया था। केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल के साथ दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई। भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद को एक्स श्रेणी जबकि परमिंदर सिंह ढींढसा और अवतार सिंह जीरा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई।