Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

खून के थक्के जमने पर जॉनसन एंड जॉनसन COVID-19 वैक्सीन के उपयोग को यूएस एफडीए ने किया सीमित


वाशिंगटन  जानसन एंड जानसन का टीका कोरोना से बचने और कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लाखों लोगों को दिया गया। इस टीकाकरण के बीच बहुत लोगों ने खून के थक्के बनने की शिकायत की, जिसके बाद यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने गुरुवार को कहा, ‘जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन 18 मिलियन से अधिक अमेरिकियों में जानलेवा रक्त के थक्कों का कारण बना है, इसे देखते हउए वैक्सीन के उपयोग को सीमित किया जाता है।’

हालांकि, खून के थक्कों का यह मामला अभी भी अत्यंत दुर्लभ है और बहुत कम ही लोगों में पाया गया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि जानसन एंड जानसन वैक्सीन का उपयोग सीमित होना चाहिए, क्योंकि अन्य सुरक्षित विकल्प हमारे पास हैं। फाइजर और माडर्ना के टीके हैं, जिनमें अभी तक ऐसी शिकायत सामने नहीं आयी है।

एफडीए ने एक बयान में कहा, ‘खून के थक्के जमने वाले सभी मामलों में पाया गया कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ बहुत ही दुर्लभ जोखिम देखे गए, जिसमें रक्त प्लेटलेट्स के निम्न स्तर पर जाना और खून के थक्के बनना शामिल है। यह एक सिंड्रोम को पैदा करता है, जिसमें खून के थक्के बनते हैं और यह जानसन टीका लेने के बाद दो सप्ताह के भीतर इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से जानसन टीकाकरण को रोका गया है।’