Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

गंगा स्नान करते हुए एक ही परिवार के 7 लोग डूबे, एक की गई जान- दो घंटे बाद मिला शव


बदायूं : उसहैत क्षेत्र में भकरी घाट पर शुक्रवार दोपहर में गंगा स्नान करते समय एक ही परिवार के सात लोग डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने छह लोगों को निकाल लिया, जबकि एक युवक की मृत्यु हो गई। मुबारकपुर गांव के कुंवरपाल का परिवार गंगा मैया को धोती पहनाने भकरी घाट पर पहुंचा था। परिवार के लोग गंगा स्नान कर रहे थे।

 

जो तैरना जानते थे उनकी बची जान

सत्यपाल की पत्नी कुसुमलता, रक्षपाल का पुत्र अर्जुन, धनपाल का पुत्र कुंवरपाल, कुंवरपाल की पत्नी सुनीता, रघुवर दयाल और श्रीपाल का पुत्र गजेंद्र डूबने लगे। इनमें से जो लोग तैरना जानते थे वह शोर मचाने लगे तो घाट पर मौजूद लोगों ने भी गंगा में छलांग लगा दी और छह लोगों को बाहर निकाल लिया। दो घंटे बाद महेश का शव बरामद हुआ।