- गांधीनगर निगम पर फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कब्जा कर लिया है। 44 सीटों में से अभी तक 28 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इनमें से 27 पर भगवा पार्टी ने परमच लहराया है। वहीं, अब तक कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है।
गांधीनगर नगर निगम चुनाव में पार्टी की शानदार बढ़त पर बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मनाने लगे हैं।
आपको बता दें कि 11 वार्डों के 44 सीटों के लिए मतदान हुआ था। वोटिंग पहले अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बीते रविवार को गांधीनगर के मतदाताओं ने नगर की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज नतीजे घोषित किे जा रहे हैं, जिसमें बीजेपी को बंपर जीत मिलती हुई दिख रही है।