उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: पहली बार में पास की PCS परीक्षा, 31वी रैंक पाकर जिले का नाम किया रोशन


गाजियाबाद जिले में तैनात एक दारोगा की बेटी चित्रा निरवाल का एसडीएम पद के लिए चयन किया गया है। चित्रा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा में 31वीं रैंक प्राप्त की है। चित्रा ने यह कामयाबी अपने पहले ही प्रयास में पाई है। चित्रा की कामयाबी से उनके पिता और परिवार के लोग बेहद खुश हैं। चित्रा के पिता बरन सिंह वर्तमान में जिले की महापौर आशा शर्मा की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि चित्रा ने सुल्तानपुर जिले से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। बीटेक के दौरान ही चित्रा ने पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी थी। मेरठ में रहकर पूरी तरह परीक्षा की तैयारी में जुट रही, शेड्यूल बनाकर की गई नियमित पढ़ाई के बल पर ही चित्रा ने पहले ही प्रयास में 31वीं रैंक पाने में कामयाबी हासिल की है। चित्रा की कामयाबी से गौरवान्वित उनके पिता को ग्रामवासी एवं अन्य लोग फोन कर लगातार बधाई दे रहे हैं। महापौर आशा शर्मा ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।