Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार में दिखी बढ़त, IndusInd Bank के स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त उछाल


नई दिल्‍ली, । गुरुवार यानी 21 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 126.78 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी भी 36.95 अंक फिसल कर 16,483.90 पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि, खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 67.7 अंकों की बढ़त के साथ 55,465.23 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 33.15 ऊपर 16,554 पर कारोबार करता नजर आया।

सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में गिरावट देखी गई। जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक (5.02 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (0.99 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (0.91 प्रतिशत) और एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज शामिल हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।

अच्‍छे तिमाही नतीजे के बाद IndusInd Bank के स्‍टॉक्‍स में अच्‍छी तेजी देखी गई, वहीं कमजोर नतीजे के कारण आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। जून तिमाही में विप्रो के लाभ में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 0.7 प्रतिशत नीचे कारोबार करता नजर आया।

एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्‍यो, शंघाई और हांग कांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल के शेयर बाजार में तेजी थी। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।