- गुरुग्राम के एंबियंस माल के मालिक राजसिंह गहलोत को ईडी ने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके पहले सीबीआई और ईडी ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की.
गुरुग्राम स्थित एंबियंस माल के मालिक राजसिंह गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इसके पहले गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की थी.
राजसिंह गहलोत पर यह भी आरोप है कि उन्होंने तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर गुरूग्राम में एबिंयस माल आवासीय प्लाट की जमीन पर बनाया था. ईडी के एक आला अधिकारी के मुताबिक गहलोत के खिलाफ मनी लांड्रिग का मामला सीबीआई की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया था.