Latest News पंजाब राष्ट्रीय

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को होशियारपुर कोर्ट में किया गया पेश, 7 दिन का मिला रिमांड


होशियारपुर। होशियारपुर की अतिरिक्त सेशन जज गुरशेर सिंह की अदालत में लारेंस बिश्नोई को पेश किया गया। फिलहाल कोर्ट ने लांरेस को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ होगी। मामला शहर के नामी शराब के ठेकेदार के घर में साल 2019 में गोलियां चलाने का है।

बता दें कि बिश्नोई गैंग ने सेठ नरेश अग्रवाल से लाखों रुपये फिरौती मांगी थी, जिसके बाद मना करने पर सेठ नरेश अग्रवाल के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले की पूछताछ के लिए लारेंस बिश्नोई को होशियारपुर लाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी।

अमृतसर अदालत ने सुबह दिया था चार दिन का ट्रांजिट रिमांड 

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को सोमवार की सुबह अमृतसर की कोर्ट में पेश किया गया। आरोपित से पूछताछ करने के लिए होशियारपुर की पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगा रखी थी। अदालत ने बिश्नोई को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है। अब होशियारपुर पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है। अमृतसर में बिश्नोई के खिलाफ 4 अगस्त 2021 में राणा कंधोवालिया की हत्या का मामला दर्ज किया गया था।