Latest News नयी दिल्ली

गोगी की हत्या का बदला लेने घूम रहे गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा


  • नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गोगी की हत्या का बदला लिया जा सकता है। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल DCP संजीव यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर को हुए शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। इसके बाद इस तरह की सूचनाएं आ रही थीं कि विरोधी गैंग इसका बदला लेंगे, इसके लिए स्पेशल सेल के अंदर एक स्पेशल टीम बनाई गई थी।

एक अक्टूबर की शाम को गोगी गैंग के चार व्यक्तियों के बदला लेने के लिए रोहिणी इलाके में घूमने की ख़बर आई। शाम 5 बजे इन्हें एक स्पेशल ऑपरेशन में पकड़ा गया। इनकी योजना विरोधी गैंग सुनील टिल्लू पर पुलिस कस्टडी में मेडिकल या कोर्ट में पेश होते वक़्त हमला करने की थी।