- नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आगामी गोवा विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सत्येंद्र जैन और नीलेश कैबराल के बीच मुफ्त बिजली को लेकर हुई बहस के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अवरिंद केजरीवाल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बीच ट्वीटर वॉर छिड़ गया है। दोनो ही एक दूसरे पर गोवा के दिग्गज नेताओं के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।
सस्ती राजनीति में लिप्त रही है AAP- प्रमोद सावंत
प्रमोद सावंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि ‘आप’ हमेशा से लगातार विरोध और नाट्यशास्त्र के माध्यम से सस्ती राजनीति में लिप्त रही है। लेकिन यह कहना कि गोवा के लोग तीसरे वर्ग के राजनेता हैं, भाऊसाहेब बंदोदकर, जैक सिकेरा, मनोहर भाई पर्रिकर, राजेंद्र अर्लेकर या श्रीपाद भाऊ नाइक जैसे महान सपूतों का अपमान है।
गोवा के सीएम सावंत ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आप’ अपने राजनीतिक लाभ के लिए प्रचार करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन गोवा आकर हमारे नेताओं का अपमान करना अस्वीकार्य है।